क्राइम वॉच

एक सप्ताह में कांग्रेस नेता अकबर खान पर जमीन विवाद में सुसाइड केस पर प्रताड़ना का दूसरा मामला दर्ज हुआ

Share this

एक सप्ताह में कांग्रेस नेता अकबर खान पर जमीन विवाद में सुसाइड केस पर प्रताड़ना का दूसरा मामला दर्ज हुआ

मृतक ने तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी।

बिलासपुर। अकबर खान पर एक हफ्ते के अंदर दूसरा केस हुआ दर्ज । चांटीडीह के रपटा चौक के पास स्थित जमीन को लेकर चल रहे विवाद के दौरान व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान व्यवसायी के बेटे ने कांग्रेस नेता अकबर खान, पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन पर जमीन पर कब्जे को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया था। मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी जब्त किया था। एक साल तक चली जांच के बाद पुलिस ने अकबर खान और पूर्व पार्षद तैय्यब के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। मामला सरकंडा क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार रपटा चौक चांटीडीह में रहने वाले रज्जब अली उम्र 56 वर्ष व्यवसायी थे। उन्होंने 4 अक्टूबर 2022 की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। व्यवसायी के बेटे अरमान उर्फ हमाम अली ने पुलिस को बताया कि रपटा चौक स्थित उनकी दुकान वाली जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उनकी जमीन के पास वाली जमीन को खरीदने के लिए कांग्रेस नेता अकबर खान और तैय्यब हुसैन ने सौदा किया है। अकबर खान और तैय्यब हुसैन उनकी दुकान वाली जमीन को कब्जे की बताकर खाली करने का दबाव बना रहे थे। इससे उनके पिता रज्जब अली परेशान थे। दोनों पर अरमान ने प्रताड़ना का आरोप लगाया। शिकायत पर एसपी ने एएसपी सिटी को जांच के आदेश दिए। जांच के आधार पुलिस ने अबकर खान और तैय्यब हुसैन के खिलाफ धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।व्यवसायी के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। रज्जब अली की पैंट से एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें रज्जब अली ने तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने इस मामले को लेकर लगातार शिकायतें की, लेकिन मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
ज्ञात हो कि इसके पहले के केस में हाईकोर्ट ने प्रशिक्षु IPS व सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल को इस मामले में अपराध दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *