ऑटो टैक्सी चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वकील खान ने कहा ऑटो चालकों का बायोडाटा रजिस्टर करें
बिलासपुर| आटो टेक्सी चालक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष वकील ख़ान ने संघ परिवार को व आम जनता को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी है वकील ख़ान ने कहा नए व्यक्ति आटो चलाने आते हैं संघ में उन लोगों का संपूर्ण परिचय बायोडाटा रजिस्टर में दर्ज किया जाना चाहिए यह कि कोई भी नया व्यक्ति आटो चलाने आ जाता है और आटो चलाते हुए कुछ ग़लत काम को अंजाम दे देता है जिससे हमारा ऑटो संघ परिवार को बदनामियों का सामना करना पड़ता है बिलासपुर आटो संघ ने आम जनता की सेवा कर के जनता के बीच वर्षों से विस्वास क़ायम किया है हमारे आटो चालक भाई बहनों ने आटो में छुटा हुआ समान लाखों रुपए से भरा हुआ सूटकेस,अटैची उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया है ऑटो चालक अपनी ईमानदारी का सुबूत दिया है बिलासपुर ऑटो चालकी दुसरे शहरों में रहने वाले लोग मिसाल दिया करती है कि हमारे बिलासपुर के आटो में समान छुटने से सही सलामत वापस कर दिया जाता यह हमारे आटो संघ परिवार के लिए गर्व की बात है मैं वकील ख़ान आटो संघ के पदाधिकारियों से व सभी सदस्यों से कहना चाहता हूं कोई भी नया व्यक्ति आटो चलाने आता है तो उसका पुरा परिचय रजिस्टर में दर्ज किया जाना चाहिए व वर्तमान में जो आटो रिक्शा चला रहे हैं सभी का पुरा बायोडेटा संघ परिवार के रजिस्टर में फिर से दर्ज करना चाहिए और सभी सदस्यों का दुर्घटना बीमा संघ के द्वारा किया जाना चाहिए जिससे आटो चालक व उनके परिवार को मुआवजा मिल सके मैं वकील ख़ान व संघ परिवार चाहता है बिलासपुर रेलवे स्टेशन जो भी आता है हम उन लोगों को व शहर वासियों को बेहतर ढंग से व्यवस्थित रूप से आटो का परिचालन कर अच्छी सेवा के साथ जनता के बीच जिला आटो संघ परिवार अपना विश्वास बनाए रखना है।