बिलासपुर वॉच

67 वीं राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता, स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई मे शुभारंभ

Share this

67 वीं राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता, स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई मे शुभारंभ

कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ

बिलासपुर।2 जन. से 5 जन. 2024 तक आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ बिलासपुर के बहत्तराई स्टेडियम में अमर अग्रवाल बिलासपुर नगर विधायक। के मुख्य आतिथ्य में एवं दिलीप लहरिया मस्तुरी विधायक, , रामशरण यादव जी महापौर न.नि. बिलासपुर के विशिष्ट आतिथ्य में साथ के.डी. कुंजाम जी कमिश्रर बिलासपुर एवं अवनीश कुमार शरण जी कलेक्टर बिलासपुर के उपस्तिथि में प्रारंभ हुआ ।

सर्व प्रथम राष्ट्रीय गान और राजकीय गीत होने के बाद सभी सम्मानीय अतिथियों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात 11 राज्यों से एवं 02 अन्य टीम के कुल 13 टीमों के 208 लड़कों एवं 198 लड़कियों कुल 406 खिलाडियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया ।

मंचासीन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य जनों का उदबोधन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । जिसमें दिलीप लहरिया, मस्तुरी विधायक द्वारा खेलों के महत्त्व को बताया गया | मान. अमर अग्रवाल, नगर विधायक ने कहा कि हर किसी के जीवन में खेल होना अति आवश्यक है, खेल व्यक्ति को अनुशासित बनाता है, मजबूत बनाता है, लड़ना सिखाता है।

उदबोधन उपरांत नेशनल कॉन्वेंट स्कूल भारतीय नगर के बच्चों द्वारा संबलपुरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया एवं ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा हमर छत्तीसगढ़ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण उपरांत समीर पैकरा (खिलाड़ी) द्वारा समस्त खिलाडियों को खेल भावना से खेलते की शपथ दिलाई गयी | मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न आर.पी. आदित्य संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया ।

दोपहर 2:30 बजे से बेसबाल के मैच प्रारम्भ हुए। ज्ञात हो इस म 1. आंध प्रदेश 2.सी.बी.एस.ई.वेलफेयर खेल आयोजन आयोजन 3. चंडीगढ़, 4. छत्तीसगढ़, 5. जम्मू और कश्मीर 6. दिल्ली, 7. गुजरात, 8. हरियाणा, 9. मध्यप्रदेश, 10. महाराष्ट्र, 11. तमिलनाडु, 12. तेलंगाना, 13. विद्या भारती की टीम भाग ले रही है।

उक्त जानकारी जितेन्द्र खोबरागड़े प्रचार प्रसार प्रभारी 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने दी

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *