बिलासपुर वॉच

धर्मगुरु गुरु सौरभ साहेब जी कि सानिध्य में बिलासपुर सतनाम शोभा यात्रा एवम् गणेश नगर में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाया गया ।

Share this

धर्मगुरु गुरु सौरभ साहेब जी कि सानिध्य में बिलासपुर सतनाम शोभा यात्रा एवम् गणेश नगर में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाया गया ।

बिलासपुर/ यू मुरली राव। 28 दिसंबर गुरुवार को गणेश नगर सतनामी सेवा समिति एवम् अखिल भारतीय सतनाम सेना के द्वारा सिरगिट्टी बन्नाक चौक से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के 6 वे वंशज व सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु सौरभ साहेब जी के सानिध्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,

सतनाम शोभा यात्रा बन्ना चौक से प्रारंभ हुई जो सिरगिट्टी, गजरा चौक, पोटर खोली, नयापारा सतनाम गुरुद्वारा पहुंची जहां धर्मगुरु गुरु सौरभ साहेब जी श्वेत खाम में मंगल आरती कर घोड़ा बग्गी में सवार होकर अन्नपूर्णा कॉलोनी के रास्ते नगर भ्रमण किए शोभायात्रा में समाज के हजारों लोग व् जनमानस शामिल रहे इस दौरान शोभायात्रा में DJ के धून में पंथी जगह-जगह पर अखाड़ा की प्रस्तुति समाज के युवक व युवतियों के द्वारा दी गई इसके बाद सतनाम शोभा यात्रा गणेश नगर सतनाम गुरुद्वारा पहुंचा जहां परम पूज्य बाबा गुरु घासी दास जी की मंगल आरती भजन कर धर्मगुरु गुरु सौरभ साहेब जी के हाथों पालो चढ़ाया गया एवम् श्रद्धालुओं को गुरु प्रकाश पर्व परम पूज्य बाबा गुरु घासी दास जी की जयंती पर बधाई देते हुए आशीर्वाद धर्मगुरु गुरु सौरभ साहेब जी के द्वारा समस्त मानव समाज को गुरुवाणी दी गई जिसमें परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए गए 07 वचन व 42 अमृतवाणी को आत्मसाध कर मानव जीवन को सफल बना कर जीवन जीने की सत मय मार्ग दिखाया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथी बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक भी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने श्वेत खाम में आरती कर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी व धर्मगुरु गुरु सौरभ साहेब जी का आशीर्वाद लिया विधायक धरमलाल कौशिक ने समाज से को संबोधन करते हुए सतनामी समाज के लिए नए भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपए कि घोषणा की।

सतनाम शोभा यात्रा में अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त पदाधिकारी राज महंत, जिला महंत, गुरु सिपाही, ब्लॉक अध्यक्ष, भंडारी छड़ीदार, मीडिया प्रभारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे व बिलासपुर महंत बाड़ा, तोरवा रेल समिति, गणेश नगर नयापारा समिति पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजमहंत डॉ. बसंत अंचल जी के द्वारा किया गया।साहूकार भास्कर अखिल भारतीय सतनाम सेना प्रदेश कोषाध्यक्ष, अतीक सोनवानी, उज्जैन सतनामी ब्लॉक अध्यक्ष, शुशील सतनामी गुरु सिपाही, दिनेश लहरे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष।

*गणेश नगर सतनामी सेवा समिति पदाधिकारी:-*
राज बंजारे अध्यक्ष, जोगेंद्र गोयल उपाध्यक्ष, सत्य प्रकाश गेंदले सचिव, रामनाथ डहरिया कोषाध्यक्ष, किशन टंडन सह सचिव, श्याम जोगी उप कोषाध्यक्ष, मनोज टंडन कार्यकारिणी अध्यक्ष, कन्हैया लाल गेंदले भंडारी, दिलीप लहरे छड़ीदार।

*गुरुद्वारा प्रभारी संजय बंजारे, नेखिलनाथ डहरिया*

*गणेश नगर सतनामी सेवा समिति के वरिष्ठ सलाहकार:-*
मनीराम डहरिया (पंडित), अमर दास बंजारे, रोशन पाटले, भगवत प्रसाद गेंदले, प्रेम पाटले, नंदू भारद्वाज, बुधराम सोनवानी, हीरा दास बघेल, बद्रीनाथ डहरिया, सुखसागर प्रसाद गेंदले, दौलतराम डहरिया, आजू कुर्रे, रामनारायण लहरे, राम कुमार गोयल, द्वारिका लहरे, पुरुषोत्तम टंडन, मुकेश जांगडे, जितेंद्र कुर्रे, अरविंद रात्रे, सुमित टंडन, आर.के. बंजारे, मंगलू लहरे, दिलबाहर बघेल, अमित पाटले, मनिष लहरे, भगवान दास बंजारे, रुपेश बंजारे, हरीश महीहांगे, मुकेश खांडे, राकेश अनंत, शिव प्रसाद टंडन, शिव गेंदले, प्रेम सागर खांडे ,सत्येन्द्र खांडे, राज दद्दू, विजय भास्कर।

*वरिष्ठ महिलागण:-*
सीताबाई गेंदले, कुसुम बंजारे, सत्यवती डहरिया, कुमारी बाई लहरे, अनुसुइया डहरिया, चैती देवी कुर्रे, दशोदा पात्रे, कोसम बंजारे, सोनबाई चतुर्वेदानी, रामतिला जोगी, बबीता गेंदले, सुनीता सोनी, आरती बघेल, रश्मि बंजारे, आरती बंजारे।

समाज के उत्कृष्ट कार्यकर्ता
राजेश कोसले, सौरभ नवरंगे, ब्रिजेश गेंदले, निकेश टंडन, रवि लहरे,देवराज महिलांगे, सुमित टंडन, सागर अनंत, सुरज टंडन, घासी बंजारे, देवेन्द्र लहरे, अनिल राय, सूरज टंडन, अभय बंजारे, राहुल बंजारे, अमित बंजारे, अनिल बंजारे, पुष्पेंद्र नाथ डहरिया, पुलकनाथ डहरिया, मनोज लहरे, मोचू बंजारे, कमलेश खांडे, राहुल बंजारे, बजरंग जोगी, शुभम सोनवानी, अजय लहरे, मोनू सोनवानी, जैकी भास्कर, छोटे मिरी, पप्पू बंजारे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *