रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की रेड…RTO एजेंट के घर दबिश…परिजनों से पूछताछ जारी

Share this

भिलाई।  छत्तीसगढ़ में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। ईडी ने एक बार फिर प्रदेश के भिलाई शहर में दबिश दी है। इस बार ईडी की टीम एक आरटीओ एजेंट के घर पहुंची है।जानकारी के मुताबिक, ईडी अधिकारी पावर हाउस भिलाई में एक आरटीओ एजेंट राजेश मिश्रा के घर पहुंचे हैं। हालांकि आरटीओ एजेंट राजेश मिश्रा घर पर नहीं मिला। बताया जा रहा है कि, राजेश ने महादेव एप की रकम अपने पास लेकर ब्लैक मनी को वाइट किया है।

अफसरों के ये जानकारी बैंक की डिटेल से मिली है। फिलहाल ईडी (ED Raid Again CG) के अफसर उनके भाई से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान राजेश मिश्रा की बुजुर्ग मां बेहोश भी हो गई। जिन्हें फिर उठाकर घर के अंदर ले जाया गया। राजेश मिश्रा के घर अभी उनके भाई उनकी मां और एक बहन है।बता दें कि महादेव एप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार हो चुका है। वहीं उसके गुर्गे रवि उप्पल पहले ही गिरफ्तार हो चुका था। ऐसे में ईडी ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *