देश दुनिया वॉच

बदल सकता है अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम, यूपी सरकार ने केंद्र को भेजा इस नाम का प्रस्ताव

Share this

अयोध्या/नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे अयोध्या का विकास भी किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक हर जगह भारी बदलाव दिख रहा है। अयोध्या का नया एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। उसका नाम मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्री राम एयरपोर्ट है।

अब खबर है कि एयरपोर्ट का यह नाम बदला जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया जा सकता है। इसके लिए यूपी सरकार बकायदा केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजने जा रही है। जल्द ही इसका फैसला किया जाना है।

अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 6 जनवरी से प्रमुख भारतीय शहरों के लिए उड़ानें संचालित होने लगेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को इसका आधिकारिक उद्घाटन करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *