बिलासपुर वॉच

अखिल भारतीय राष्ट्रीय तेलुगू भाषा वार्षिक अधिवेशन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया बिलासपुर के सन्निदी विश्वनाथ राव

Share this

अखिल भारतीय राष्ट्रीय तेलुगू भाषा वार्षिक अधिवेशन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया बिलासपुर के सन्निदी विश्वनाथ राव

बिलासपुर/यू मुरली राव – अखिल भारतीय राष्ट्रेतरा तेलुगु समाख्या के वार्षिक अधिवेशन बेंगलुरु में तेलुगु भाषा और संस्कृति के योगदान लिए छत्तीसगढ़ से आंध्र समाज के प्रतिनिधि सन्निधि विश्वनाथ राव का किया गया सम्मान अखिल भारतीय राष्ट्रीय तेलुगु समाख्या द्वारा 23 और 24 दिसंबर को श्री कृष्ण देव राय कला मंदिर में वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के द्वारा किया गया।जिसमें 27 राज्यों से 400 प्रतिनिधि शामिल हुए ।जिसका मुख्य उद्देश्य तेलुगू साहित्य,कला, संस्कृति, भाषा के विकास में योगदान देने वालों को सम्मानित करना एवं तेलुगु भाषा के प्रचार प्रसार को प्रमुखता देना रहा है। अनेक राज्यों के तेलुगू समाज के संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए और विस्तृत चर्चा की गई। इस दिशा में रचनात्मक कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय तेलुगू महासभा को सफल बनाने के लिए देशभर में तेलुगू समाज के संगठन की भूमिका की सराहना की गई।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय तेलुगु समाख्या में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि अभिव्यक्ति के लिए मातृभाषा से परे कोई पुल (सीढी)नहीं है। तेलुगू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तेलुगू समुदायों पर इस दिशा में भारी जिम्मेदारी है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय तेलुगु समाख्या के अध्यक्ष डॉ ए. राधा कृष्ण राजू ने बताया की तेलुगु भाषा और संस्कृति से प्यार सबसे बड़ा आभूषण है, उन्होंने सभी तेलुगू लोगों से अपील की जहां कहीं भी हो , एक साथ आने और भाषा, संस्कृति,परंपराओं को संरक्षित करने का आवाहन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बात की प्रशंसा करते हुए अवगत कराया की उन्होंने कहा है कि सभी राज्यों में मातृभाषा में पढ़ाई होनी चाहिए इस बात का जिक्र करते हुए राज्य सरकारों को इस दिशा में विशेष कदम उठाने को कहा ।
छत्तीसगढ़ से आंध्र समाज बिलासपुर प्रतिनिधित्व करने वाले सन्निधि विश्वनाथ राव को उनके भाषा एवं कला क्षेत्र के में रचनात्मक एवं सामाजिक योगदान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.सुंदर राव के द्वारा उनको बेंगलुरु में आयोजित श्री कृष्ण देवराय कला मंदिर में उनको सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के आंध्र समाज के द्वारा उनके सम्मानित किए जाने पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई। आंध्र समाज बिलासपुर में उनके इस उपलब्धि और सम्मान को लेकर काफी गर्व एवं हर्ष व्याप्त है। आंध्र समाज बिलासपुर के पदाधिकारी एन रमना मूर्ति अध्यक्ष, पी श्रीनिवास राव सचिव, जी रमेश चंद्रा उपाध्यक्ष, टी रमेश बाबू, कोषाध्यक्ष, ए सत्या नारायण सह सचिव, आर मनोरथ बाबू, एस वी रमना, जी एस पटनायक, एम वी राजू, डी एन प्रसाद, आर प्रसाद राव,आदि सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *