
कांस्टेबल ने युवक को सरेराह दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा
बिलासपुर।कांस्टेबल ने वर्दी का धौंस दिखाते हुए युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, यही नहीं डंडे से उसे पर हमला किया जिससे युवक के सिर व पैर में गंभीर चोंटे आई है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
मुखी विहार निवासी कलमजीत उर्फ विक्की अजमानी उम्र 34 वर्ष पिता रविन्द्र सिंह रविवार की रात किसी काम से नाका चौक तरफ गया था। इस दौरान चौक के पास कोटा थाने में पदस्थ आरक्षक रवि श्रीवास मिला। विक्की और रवि में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिससे नाराज आरक्षक रवि ने लकड़ी के बत्ते से उसकी पिटाई कर दी।रवि श्रीवास अपनी वर्दी का धौंस दिखाते हुए युवक पर टूट पड़ा। उसने दौड़ा-दौड़ाकर विक्की की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसका सिर फट गया और वह खून से लतपत हो गया।

उसके पैर में भी चोंटे आई है, जिसके बाद वह बेहोश पड़ा रहा।इस घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। तब तक आरक्षक वहां से भाग निकला था। वहीं, विक्की खून से लथपथ पड़ा था। लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
