रेलवे स्थित कोदंड रामालयम में विशेष पूजा अर्चना संपन्न
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। गत 23 दिसंबर को सुबह 5 बजे से वैकुण्ठ एकादशी उत्तर द्वार प्रवेश पूजा एवं स्वामी अय्यप्पा के विशेष धार्मिक अनुष्ठान पूजा हर्षोल्लास एवं आनंदमय वातावरण में मनाया गया। भक्तों का हजारों की संख्या में उत्तर द्वार से दर्शन हेतु तांता लगा हुआ था। इसी क्रम में 24 दिसंबर, रविवार को शाम 3 बजे अक्षत कलश का पूजा-अर्चना एवं 09 प्रखंडों में वितरण किया गया। रेल्वे परिक्षेत्र, एन. ई. कालोनी में स्थित श्री कोदंडा रामालयम एवं श्री बालाजी मंदिर में धनुर्मास में होने वाले वैकुण्ठ एकादशी में उत्तर द्वार में साल में एक बार ब्रम्हमुहूर्त में सुबह 5 बजे विशेष प्रवेश पूजा- -अर्चना दक्षिण भारतीय विधि-विधान से भक्तों के साथ बड़े हर्षोउल्लास एवं आनंदमय वातावरण में मानाया गया।
इसके उपरांत भक्तों ने उत्तर द्वार से प्रवेश कर उत्सव विष्णु मूर्ति का दर्शन किया गया। यह उत्सव सभी विष्णु मंदिरों में मनाया जाता है। यह प्रवेश द्वार केवल वैकुंठ एकादशी पर खोला जाता है। इसके बाद श्री गोदादेवी माता जी की कुमकुम पूजा एवं स्वामी अय्यप्पा जी की विशेष पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद मंदिर के भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया। भजन-कीर्तन से भक्तों ने मंद मुक्त होकर आनंदमय
भक्तिमय वातावरण में आनंद लिया। इसके बाद स्वामी अय्यप्पा
जी की पड़ी एवं भोग पूजा किया गया। तत्पश्चात स्वामी अय्यप्पा जी की महाआरती की गई। इस अवसर पर जितने भक्तजन आये इन सभी के लिए अखिल भारतीय अय्यप्पा सेवा संघम के द्वारा महाप्रसाद अन्नदानम का व्यवस्था किया गया। हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान से आर्शीवाद प्राप्त किया। अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसे उत्सव के रूप देने के लिए में 24 दिसंबर शाम 3 बजे रेल्वे परिक्षेत्र श्री कोदंडा रामालयम एवं श्री बालाजी मंदिर से माधव उपनगर के 9 मोहल्लों जिसमें क्रांति नगर, विनोबा नगर, तारबाहर, रेल्वे एन ई कालोनी, लोको कालोनी, अन्नपूर्णा कालोनी, हेमू नगर, लाल खदान में 09 प्रखंडों में अक्षत कलश को राम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 09 मोहल्लों से आये भक्त जनों को वितरित किया गया। ये सभी प्रभुतजन अपने अपने क्षेत्र के तय किये गये निश्चित जगह के चौरहा पर पहुंच कर वहां और भक्तजन एकत्रित होकर वहां से बैंड बाजे के साथ मोहल्ला में भ्रमण कर मोहल्ले के मंदिर में स्थापना में शामिल हुए। इस अक्षत कलश को 1 से 15 जनवरी तक शीश में रखकर हर घर में जाकर वे भगवान के प्राण प्रतिष्ठा में हर परिवार में जाकर उन्हें आमंत्रित करेंगें। मंदिर समिति ने आये सभी प्रभुतजनों को प्रसाद वितरण किया गया। पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान, विधान एवं सुचारू रूप करवाने हेतू मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्य जिसमें सर्वश्री आर. वीरास्वामी (अध्यक्ष), पट्नायक विपिन प्रसाद (कार्यवाहक अध्यक्ष ), एस. साई. भास्कर (सचिव), जी. रविकन्ना (सह सचिव), पी. धर्मा राव (कोषाध्यक्ष), ई. सिम्माचलम (सह कोषाध्यक्ष), पंच प्रबंधक सदस्य बी. शंकर राव, एल श्रीनिवास, आर प्रभाकर राव, जी. एस. प्रकाश, टी. राजेश एवं अन्य समाज के सम्माननीय जन इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल करने के लिये लगे हुए हैं।