बिलासपुर

भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर विरोध में अभ्यर्थियों ने निकाली रैली

Share this

 

भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर विरोध में अभ्यर्थियों ने निकाली रैली

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। अभ्यर्थियों ने कॉम्पिटेटिव एक्जाम में दी गई परीक्षा के नतीजे जारी नहीं करने पर विरोध रैली निकाली। विदित हो कि सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर रेडियो, सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर सहित 975 पदों के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए जाने पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने अभ्यर्थियों ने बिलासपुर से रायपुर तक तिरंगा रैली निकाली । भर्ती परीक्षा के बाद 1378 अभ्यर्थी सितंबर 2023 में इंटरव्यू दे चुके हैं। इसके बाद से उन्हें और उनके परिवार को परिणाम की प्रतीक्षा है। पिछली सरकार ने विभिन्न कारणों से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किये, लेकिन अब अभ्यर्थियों को प्रदेश की नई सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं । इसलिए विरोध नहीं बल्कि सरकार से निवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने बिलासपुर से रायपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा रविवार सुबह 9:00 बजे गांधी चौक से आरंभ हुई जिसमें 200 से अधिक अभ्यर्थी शामिल रहे। वर्ष 2018 में 655 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। वर्ष 2021 में पदों की संख्या बढ़कर 975 कर दी गई और नए सिरे से प्रक्रिया आरंभ हुई। 5 साल चली प्रक्रिया में 1378 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए जिन्हें अब नतीजे का इंतजार है। लेकिन इसी दौरान कुछ असफल अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। परीक्षा पर अनियमितता का भी आरोप लगाया गया, जिसके कारण नतीजे लटक गए। तिरंगा रैली में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि केवल उन्हें ही नहीं, उनके पूरे परिवार को भी नतीजा का बेसब्री से इंतजार है। पूरे परिवार की उम्मीदें उन पर टिकी हुई है। उन्होंने भी पांच साल तक अथक प्रयास किया ताकि वे सब इंस्पेक्टर बन सके। अब इंटरव्यू के बाद भी नतीजे घोषित
नहीं हो रहे हैं। रैली में शामिल अभ्यर्थियों ने भी स्पष्ट किया कि उनका मौजूदा राज्य सरकार से कोई विरोध नहीं है ,बल्कि उन्हें पूरी उम्मीद है, कि राज्य सरकार उदारता पूर्वक विचार करते हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित करेगी। केवल सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए ही वे तिरंगा रैली निकाल रहे हैं। रैली में शामिल अभ्यर्थियों ने यह भी दावा किया कि पिछली सरकार की कार्यप्रणाली की वजह से ही उसकी विदाई हुई है। और नई सरकार से अपेक्षा है कि वह अभ्यार्थियों की परेशानियों को बेहतर समझेगी और जल्द ही नतीजे घोषित होंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *