ठिठुरन से बचाने यादव समाज के लोगो ने किया नेक कार्य
यादव समाज द्वारा कम्बल एवम साड़ी का किया गया वितरण
सीपत (सतीश यादव) :- बिलासपुर में बढती ठंड ठिठुरन से बचाने यादव समाज के लोगो ने किया नेक कार्य शनिवार आस पास के लोगो को महिला एवम युवा यादव समाज द्वारा कम्बल एवम साड़ी का वितरण रेलवे स्टेशन,काली मंदिर तोरवा थाना व बुधवारी बजार में किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील यादव,गौरी शंकर यादव, भरत यादव,अमित यादव,तेरस राम यादव,विजय यादव पार्षद,राकेश यादव,संजू यादव,मनेंद्र यादव अध्यक्ष,नंद किशोर यादव नंदू,टीका राम यादव,दर्शन यादव,श्रवण यादव,अनिल यादव जलसों,भुनेश्वर यादव,सुख नंदन यादव,संतोष यादव,मनजीत यादव,शिव यादव,सुरेंद्र यादव। शामिल रहे इसमे महिला नारी शक्ति का भी योगदान रहा इस अवसर पर
मालती यादव,रेवती यादव,सरिता यादव,पूनम यादव,दीपा यादव ,अंकिता यादव,दुर्गा यादव,रीना यादव,हर्ष लता यादव,शिव कुमारी यादव,प्रीति यादव आदि मौजूद रहे
उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार यादव ने दी।