तुमगांव । सत्याग्रही किसानों से मिले नवनिर्वाचित विधायक राजू सिन्हा किसानों से किया वादा। किसानों की भूमि,शासकीय भूमि,अवैध काबिज भूमि बाहरी उद्योग वाले से छुड़ाएंगे। किसानों ने अवैध सड़क निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की किसान स्वयं रास्ता को छोड़वायेगे।जिसका नेतृत्व महिला किसान नेत्री श्रीमती राधाबाई सिन्हा,डिगेश्वरी चंद्राकर, टिकेश्वरी ध्रुव,ननकुनिया पारधी, अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा, लीलाधर पटेल,उदय चंद्राकर हेमसागर पटेल,डेविड चंद्राकर ने नेतृत्व किया।
सत्याग्रही किसानों से मिले नवनिर्वाचित विधायक राजू सिन्हा
