वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर:- नगर में मंत्री बनने के बाद बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मंत्री टांकराम वर्मा का तिल्दा नेवरा में पहली बार आगमन होने पर नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोशीले से स्वागत किया है जिसमे डगेश्वर साहू खपरी ,नरेन्द्र लहरी, चरणदास जांगड़े, रोहित साहू, सचिन संघारे सतीश निषाद युवा मोर्चा अध्यक्ष, दशरथ साहू, पवन साहू भागवत वर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंत्री टांकराम वर्मा का तिल्दा नेवरा में पहली बार आगमन होने पर नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोशीला स्वागत

