
कड़कड़ाती ठंड के बीच रात में लोगों के लिए चाय बिस्कुट लेकर निकले समाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय
बिलासपुर – बिलासपुर सहित अन्य ठंड बढ़ रही है शीतलहर की वजह से पिछले तीन रातें इस महीने की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. इस बेताहासा ठंड का असर घूमंतू और मुसाफिर लोगों पर पड़ सकता था. इसलिए बिलासपुर के समाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय ने अपने साथियों के साथ अलग चौक चौराहों पर घूम-घूम कर असहाय और जरूरतमंदों को , चाय और बिस्कुट का वितरण कर मानवता का संदेश देने का प्रयास किया है.प्रभात राय के साथ उनके साथी अनिस वस्त्रकार , सूरज वस्त्रकार उपस्थित रहे

