
विधायक बनते ही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया
विरानी पब्लिक स्कूल वार्षिक उत्सव के मुख्य अभ्यागत होंगे मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया
सीपत सतीश यादव :- वीरानी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव के मुख्य अभ्यागत होंगे विधायक दिलीप लहरिया
कार्यक्रम में अध्यक्षता सीपत सरपंच राजेन्द्र धीवर ,विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी प्रमिलदास मानिकपुरी स्कूल संचलिका श्रीमती नसीम सलीम वीरानी , प्राचार्य श्रीमती तारा गिरी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मन होगी। जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक की प्रस्तुति दी जाएगी।
