चिरमिरी

शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है – विवेक कुमार चौहान

Share this

शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है – विवेक कुमार चौहान

केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी का वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण सहायक आयुक्त के गरिमामय उपस्थिति में हुआ संपन्न

चिरमिरी (भरत मिश्रा)। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में 20 दिसंबर को वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल के प्रमुख केंद्रीय विद्यालय संगठन, रायपुर संभाग के सहायक आयुक्त विवेक कुमार चौहान सहित विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आए प्राचार्य रमाकांत कौशिक, के.वि. सीआरपीएफ बिलासपुर, सुनील कुमार साहू, के.वि. कोरबा क्रं 2, नरेंद्र कुमार, प्राचार्य, के.वि. जशपुर, श्रीमती डोमेनिका मिंज, मुख्य अध्यापिका, के.वि बैकुंठपुर उपस्थित थे। विद्यालय की स्काउट-गाइड कलर पार्टी के साथ सहायक आयुक्त समेत निरीक्षण दल के सदस्य प्रार्थना सभा में पहुँचे।

विद्यालय के प्राचार्य एन.के सिन्हा ने सहायक आयुक्त सहित निरीक्षण दल के सभी सदस्यों के स्वागत के साथ विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में वार्षिक खेलोत्सव, परीक्षा परिणाम, सास्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य उपलब्धियों को अवगत कराया। इसके उपरांत बच्चों द्वारा प्रार्थना, स्वागत गीत, समूह गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति से सभी सदस्य अत्यंत प्रभावित हुए। इसी दौरान निरीक्षण दल द्वारा विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2023 में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों को एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनी बच्चों को सम्मानित किया गया और उनका मार्गदर्शन किया गया। सहायक आयुक्त श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है, हमें शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का सबसे पहला उद्देश्य अच्छे नागरिक बनना और उसके बाद व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफल व्यक्ति बनना होता है | श्री चौहान ने आगे कहा कि शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास करके, शारीरिक और मानसिक मानक प्रदान करती है और लोगों के रहने के स्तर को परिवर्तित करती है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर स्कूल के बच्चों को तमाम तरह की जानकरी दी। इसके पश्चात निरीक्षण दल ने विद्यालय की दिनभर की शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों का गहनता से निरीक्षण किया साथ ही टीम ने स्कूल की सभी कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और अन्य सुविधाओं का दौरा किया। इस दौरान सहायक आयुक्त ने 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए उनसे बातचीत कर उन्हें अभिप्रेरित किया।

निरीक्षण के अंत में सहायक आयुक्त ने विद्यालय में संचालित गतिविधियों की सराहना की एवं विद्यालय के उतरोत्तर प्रगति के लिए मार्गदर्शन एवं उचित दिशा निर्देश प्रदान किए। विद्यालय के प्राचार्य श्री सिन्हा ने सहायक आयुक्त एवं निरीक्षण दल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं उनसे प्राप्त सुझावों को विद्यालय परिवार द्वारा अमल में लाने का आश्वाशन दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *