एनटीपीसी में 574वीं प्रचालन समन्वय समिति की बैठक का आयोजन
सीपत (NTPC)/ मनोज शर्मा। एनटीपीसी में दिनांक 19.12.2023 को 574वीं प्रचालन समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। समूह की सूची श्री दीपक कुमार, सदस्य सचिव डब्ल्यूआरपीसी ने की। इस बैठक में श्री वी. बालाजी ईडी (डब्ल्यूआरएलडीसी), श्री महेश एम. मेहेंडेल, सीजीएम (डब्ल्यूआरएलडीसी), श्री दीपक गवली, एसई (डब्ल्यूआरपीसी), श्री पी के लोन, एसई (डब्ल्यूआरपीसी), श्रीमती। -शारदा सोनवानी, अति. सीई (एसएलडीसी-सीजी), श्रीमती। नमिता लाकड़ा, ईई (एसएलडीसी-सीजी), श्री घोडके गोपीचंद, ईई (एमएसईडीसीएल), श्री। प्रदीप सचान, सीई (एसएलडीसी-एमपी), श्री वी मोहन, जीएम (ओ एंड एम – एनटीपीसी खरगोन) ने प्रतिभागिता की। इनमें से जेएनएसटीपीपी निग्री, सासन पावर, आरकेएम पावरजेन, एनसीए, रतन इंडिया, अदानी पावर, डीबी पावर, एनपीसीआईएल, लैंको पावर, एनटीपीसी खरगोन, एनटीपीसी सोलापुर, एनटीपीसी गाडरवारा, एनटीपीसी रीजनल कमर्शियल, एनटीपीसी से बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं। क्षेत्रीय ओएस एवं एमपीपीजीसीएल भी उपस्थित रहें |
श्री ए.के.त्रिपाठी, जीएम (बीई एवं आरएलआई) ने सभी रिवार्ड्स का स्वागत किया और श्री रमानाथ पुजारी, सीजीएम, एचओपी एनटीपीसी सीपत ने पावर सेक्टर हित गोदामों के सामने आने वाली मुख्य परियोजनाओं और संबंधित स्मारकों में अपना स्वागत किया। इस बैठक में सभी ने अपने विचार रखे। इस बैठक के अंत में डब्लूआरपीसी के सदस्य सचिव श्री दीपक कुमार ने सभी प्रतिनिधियों से बातचीत की।