
सिलेंडर मिलने के बाद डिलवरी बॉय के खिलाफ की गलत शिकायत।
सीपत :- ग्राम पंचायत देवरी का मामला आया सामने मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी (पंधी) में हर सप्ताह शुक्रवार को गैस डिलवरी गाड़ी डिलवरी के लिए जाती है उस दिन डिलवरी बॉय को गाव देवरी से डिलवरी देने के लिए फोन आया।
डिलवरी बॉय ने रास्ता खराब होने की बात कही व उसके बावजूद उनके घर डिलवरी दी।
इस बात को लेकर डिलवरी बॉय के खिलाफ उपभोक्ता शारदा देवी मिश्रा के द्वारा गैस सिलेंडर डिलवरी बॉय के खिलाफ गलत शिकायत कर दी गई।
उपभोक्ता ने डिलवरी नही मिलने व व्यवहार में बदलाव कर किसी अन्य चालक को ग्राम देवरी में भेजने को कहा।

जबकि डिलवरी बॉय के द्वारा उनके घर में दोपहर में डिलवरी दी जा चुकी थी। और उपभोक्ता द्वारा शाम 5 बजे डिलवरी मेंन के खिलाफ शिकायत दी कि उनके होम डिलवरी नही दी
मामले में गैस एजेंसी संचालक द्वारा डिलवरी बॉय से बात करने में पता चला कि वह उसी दिन शुक्रवार को उनके घर जाकर डिलवरी देकर आया था।
डिलवरी मेन ने कहा कि होम डिलवरी देने के बाद भी मेरे ऊपर यह आरोप लगाया गया जिससे मुझे आर्थिक क्षति पहंची है।
