क्राइम वॉच

ड्राई डे पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा शराब तस्कर को 11 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 05 बियर के साथ किया गिरफतार।

Share this

ड्राई डे पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा शराब तस्कर को 11 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 05 बियर के साथ किया गिरफतार।

बिलासपुर। मामले का विवरण इस प्रकार है की दिनांक 17/12/2023 को थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य को जरिए मुखबिर सूचना मिला की ईमलीपारा रोड बजरंग बली मंदिर के पास एक व्यक्ति इलेक्ट्रानिक स्कूटी में शराब रखकर तस्करी कर रहा है की सूचना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया उसके बाद थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा टीम बनाकर रेड कार्यवाही की गई ईमलीपारा रोड बजरंग बली मंदिर के पास आरोपी आयुष शर्मा पिता शत्रुहन शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बंगालीपारा गली नंबर 04 थाना सरकंडा द्वारा अपनी इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक CG 10 BQ 6570 में एक हल्का पीला रंग के थैला में शराब रखकर जा रहा था जिसको रोककर पूछताछ किया गया, जिसके कब्जे से हल्का पीला रंग के थैला को चेक करने पर 05 नग बियर बटवाईजर प्रत्येक बाटल में 650ML कुल 3.250 लीटर कीमती 1150 रू., अंग्रेजी शराब 8PM 2 बाटल प्रत्येक बाटल में 750ML वाली कुल 1.500 लीटर कीमती 1760, ऐरिस्टोकेट 4 बाटल प्रत्येक बाटल में 750ML वाली कुल 3.000 लीटर कीमती 2840 रू., आर.सी 02 बाटल प्रत्येक बाटल में 750ML वाली कुल 1.500 लीटर कीमती 1760 रू. एवं सिगनेचर 03 बाटल प्रत्येक बाटल में 750ML वाली कुल 2.250 लीटर कीमती 3300 रू. शराब की मात्रा कुल जुमला 11.500 लीटर, कीमती कुल जुमला रकम 10,810 रू. बरामद होने पर धारा 91 जाफी, नोटिस जारी कर शराब रखने के संबध में एवं ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी से परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नही करने पर समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के उपरोक्त शराब व परिवहन में प्रयुक्त ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक CG10 BQ 6570 कीमती करीब 1,25,000 रूपये जुमला कीमती 1,35,810 रूपये विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी एवं उपरोक्त जप्तशुदा शराब एवं ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक CG10 BQ 6570 को थाना लाया गया विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *