बिलासपुर वॉच

शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय , बिलासपुर में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता उमंग – 2023 का समापन

Share this

शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय , बिलासपुर में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता उमंग – 2023 का समापन 

बिलासपुर। शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय , बिलासपुर में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार दिनांक 18/12/2023 से वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता उमंग 2023 का अंतिम दिवस रहा। खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही मानसिक विकास भी होता है। खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों फिट रहते हैं। जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा और हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है।

प्रतियोगिता का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. रक्षपाल गुप्ता के निर्देशानुसार प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक वर्ग क्रिकेट में प्रथम – विजया वारियर्स ,द्वितीय – भल्लातक फाइटर्स , बालिका वर्ग क्रिकेट में प्रथम – अग्नि अवेंजर्स , द्वितीय स्थान – भल्लातक फाइटर्स ने प्राप्त किया । बालक वर्ग रिले रेस में प्रथम – भल्लातक फाइटर्स , द्वितीय स्थान – विजया वारियर्स ने प्राप्त किया । बालिका वर्ग रिले रेस में प्रथम – अग्नि अवेंजर्स द्वितीय स्थान -ब्राह्मी टाइगर्स प्राप्त किया । भाला फेंक बालक वर्ग में प्रथम – अभिजीत द्वितीय – निखिल तृतीय स्थान – नितेश राज ने प्राप्त किया । भाला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम – विनीता और द्वितीय – अनुराधा तृतीय स्थान – शेषकारिणी ने प्राप्त किया । पंजा कुश्ती बालक वर्ग में प्रथम – देवेश और द्वितीय स्थान -नितेश राज ने प्राप्त किया । गेड़ी बालिका वर्ग में प्रथम – शिवानी वर्मा , द्वितीय – देवकी औऱ तृतीय स्थान – लक्ष्मी राठिया ने प्राप्त किया । उपरोक्त जानकारी संस्था के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुंजाम द्वारा प्रदान की गई । क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ प्रवीण कुमार मिश्र , डॉ समीर तिवारी , डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ,डॉ कविता प्रधान , डॉ ओमप्रकाश कोशिमा , डॉ वरुण कुमार उपस्थित थे । प्रतियोगिता के अंतिम दिन महाविद्यालय के शिक्षकगण प्रो . डॉ. सचिन बघेल डॉ. विवेक महलवार , डॉ .फेबिन पाल जोश , डॉ . बृजेश सिंह , डॉ. विद्या भूषण पांडेय , डॉ. अजय पांडेय , डॉ . सी. एस. ओटेन ,डॉ. नितेश संभारकर , डॉ. प्रशांत निषाद , डॉ . आकांक्षा चंदेल , डॉ . विवेक दुबे ,डॉ. निधि मरकाम , डॉ. सूरज पाल भगत ,डॉ. हरि लाल पोया , डॉ. श्री देवेंद्र पटेल एवं संस्था के अन्य अधिकारी कर्मचारी और छात्र – छात्रायें उपस्थित थे ।सोमवार दिनांक 18/12/2023 से वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता *उमंग 2023* का अंतिम दिन । प्रतियोगिता का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. रक्षपाल गुप्ता के निर्देशानुसार प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक वर्ग क्रिकेट में प्रथम – विजया वारियर्स ,द्वितीय – भल्लातक फाइटर्स , बालिका वर्ग क्रिकेट में प्रथम – अग्नि अवेंजर्स , द्वितीय स्थान – भल्लातक फाइटर्स ने प्राप्त किया । बालक वर्ग रिले रेस में प्रथम – भल्लातक फाइटर्स , द्वितीय स्थान – विजया वारियर्स ने प्राप्त किया । बालिका वर्ग रिले रेस में प्रथम – अग्नि अवेंजर्स द्वितीय स्थान -ब्राह्मी टाइगर्स प्राप्त किया । भाला फेंक बालक वर्ग में प्रथम – अभिजीत द्वितीय – निखिल तृतीय स्थान – नितेश राज ने प्राप्त किया । भाला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम – विनीता और द्वितीय – अनुराधा तृतीय स्थान – शेषकारिणी ने प्राप्त किया । पंजा कुश्ती बालक वर्ग में प्रथम – देवेश और द्वितीय स्थान -नितेश राज ने प्राप्त किया । गेड़ी बालिका वर्ग में प्रथम – शिवानी वर्मा , द्वितीय – देवकी औऱ तृतीय स्थान – लक्ष्मी राठिया ने प्राप्त किया । उपरोक्त जानकारी संस्था के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुंजाम द्वारा प्रदान की गई । क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ प्रवीण कुमार मिश्र , डॉ समीर तिवारी , डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ,डॉ कविता प्रधान , डॉ ओमप्रकाश कोशिमा , डॉ वरुण कुमार उपस्थित थे । प्रतियोगिता के अंतिम दिन महाविद्यालय के शिक्षकगण प्रो . डॉ. सचिन बघेल डॉ. विवेक महलवार , डॉ .फेबिन पाल जोश , डॉ . बृजेश सिंह , डॉ. विद्या भूषण पांडेय , डॉ. अजय पांडेय , डॉ . सी. एस. ओटेन ,डॉ. नितेश संभारकर , डॉ. प्रशांत निषाद , डॉ . आकांक्षा चंदेल , डॉ . विवेक दुबे ,डॉ. निधि मरकाम , डॉ. सूरज पाल भगत ,डॉ. हरि लाल पोया , डॉ. श्री देवेंद्र पटेल एवं संस्था के अन्य अधिकारी कर्मचारी और छात्र – छात्रायें उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *