कैरियर पॉइंट नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल भटगांव में हुआ आनंद मेला का आयोजन
◼️आनंद मेला की सुरुआत क्षेत्रीय विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राण लहरे ने छतीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया
◼️आनंद मेले में कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव के 10 से ज्यादा बच्चों ने लगाए छतीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल
भटगांव-17 दिसम्बर 2023/नया जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ के विकासखंड बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव में स्तिथ कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में स्कूली बच्चों द्वारा आनंद मेला का भव्य आयोजन स्थान-प्रमोद हार्डवेयर के पास मेंन रोड भटगांव में रखा गया।बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के छोटे और मंझोले शॉप दुकान लगाए गए।बच्चे इसमे खूब व्यापारी गुण और कुशलता अपने आप कैसे दुकान को संचालित करना है।
यह सब कार्य को करते दिखे।बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल में मुख्य रूप से गोलगप्पे की दुकान,चाट की दुकान, पास्ता, मैगी,गाजर की हलुवा, इडली,शांभर ढोकला,आइसक्रीम, गुलाब जामुन,डोसा, मंचूरियन, मोमोस, छतीसगढ़ी व्यंजन, ठेठरी, खुर्मी, चीला,अईरसा,गुलगुला भजिया, मिर्ची भजिया, उपमा,छोले भटूरे,फल ,पान पैकिंग,नमकीन, बिस्किट,बटाटा बड़ा, दही बड़ा, बर्गर पिज्जा,ऐसे 30 से अधिक दुकान बच्चों के द्वारा लगाई गई थी। इसके अतिरिक्त कुछ बच्चों ने सब्जी विक्रय की दुकान, छल्ले वाला खेल का दुकान,गुब्बारे की दुकान, निशाने बाजी की दुकान का भी स्टाल लगाए।बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए बच्चे के पालक भी बड़ी संख्या में बच्चो के आनंद मेला पहुंचे और बच्चों का उत्साह वर्धन किये वही मेले पहुंचे सभी नागरिकों एवं पालकों ने भी खूब मेले का आनंद उठाये बच्चे अपने दुकान के अलावा दूसरे बच्चों के दुकान में भी जाकर खरीदी करते नजर आए तथा पैसों के हिसाब किताब और सामान की देख रेख व्यपारी बिजनेस आडिया आदि सब सिखने को मिले।इसमें स्कूल के शिक्षक बच्चों के साथ पूरे समय उनके सहयोग के लिए उनके साथ बने रहे।वहीं कार्यक्रम की सुरुआत क्षेत्रीय विधायक विधानसभा बिलाईगढ़ कविता प्राण लहरे ,भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीराम बरभव, युवा नेता आशिफ खान,धिरज दिक्षित,बी. ई. ओ. बिलाईगढ़ सत्यनारायण साहु, बी. आर. सी. बिलाईगढ़ नेतराम रात्रे, बालवाड़ी ब्लॉक नोडल बिलाईगढ़ संजीव राजेत्री, पार्षद संजीव शिला साहू,पार्षद रंजीता सुरेश रघु,पार्षद लक्ष्मी साहू, व्यपारी संघ भटगांव के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन सेजेस प्राचार्य भटगांव प्रियतम भारद्वाज,भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव, कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव के संचालक नरेश चौहान/प्रियंका चौहान पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, पत्रकार संदीप पटेल,एच डी महंत, मोनू यादव,
रूपनारायण सिंह राजपूत, बसन्त सोनी,सहदेव सिदार,योगेश केसरवानी, के पी पटेल, गनपत बंजारे, उमा शंकर धीवर, विकास दुबे, योगेश जायसवाल, योगेश देवांगन,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संवाददाता राजू निराला एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने आनंद मेला का शुभारंभ सामुहिक रूप से छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक भटगांव संजीव राजेत्री ने किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाये रमेश कुर्रे,देवानंद चौहान,रमेश विभर, देवानंद साहू, लीलाधर कुर्रे, सुरेंद्र भारती, प्रकाश नारंग, कु भारतीआदित्य,संध्या साहु, रश्मि देवांगन, प्रीति देवांगन,हेमलता पटेल, मीनाक्षी साहू, भावना देवांगन, ममता केसरवानी, निधि पटेल,सेवती साहु, रेशमा मानिकपुरी ,गजानन्द साहू आदी सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भरपूर सहयोग किया।
कार्यक्रम के अंत मे बच्चों ने सामुहिक रूप से छतीसगढ़ी वेशभूषा में छतीसगढ़ी लोक नृत्य भी प्रस्तुत किये