बिलासपुर वॉच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई, बिलासपुर में डिप्टी सीएम साव के साथ अधिकांश अतिथि देरी से पहुंचे

Share this

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई, बिलासपुर में डिप्टी सीएम साव के साथ अधिकांश अतिथि देरी से पहुंचे

 बिलासपुर। बिलासपुर में मुंगेली नाका स्थित मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम साव के साथ अधिकांश अतिथि देरी से पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी ने हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद कर केंद्र की योजनाओं का फीडबैक लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई ।केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरे देश में जनता तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की थी। देश के अलग-अलग राज्यों में भी ये आयोजन हो रहा है। अभियान के तीसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर सहित प्रदेश भर में इस यात्रा को रवाना किया।इस यात्रा के तहत 16 दिसंबर से 26 दिसंबर तक रोजाना शहर के अलग-अलग इलाकों में दो शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यात्रा के पहले दिन शनिवार को मुंगेली नाका मैदान में शिविर का आयोजिन किया गया। शिविर के जरिए केंद्रीय योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन लिए जाएंगे।योजनाओं में आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला, पीएम आवास योजना, स्टार्टअप योजना, मुद्रा लोन जैसी अन्य योजनाएं शामिल हैं। कलेक्टर अवनीशरण ने कहा कि हितग्राहियों की सूची पोर्टल में एंट्री भी की जानी है। इसके लिए संबंधित विभागों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। मुंगेली नाका में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों ने जानकारी ली।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *