बाल मेले में पहुँचे एमएलए,बच्चो के हाथो से ग्रहण किया गुलगुल भजिया:-बुड़बुड़
कोरबा पाली / सुरेंद्र सिंह ठाकुर -स्कुलो में बाल मेला का अपना अलग महत्व है।बच्चो की खुशी का पारावार तब नही रहता जब उनके मन को भाने वाले कार्यक्रम हो।और जब दिग्गज, अग्रज भी कार्यक्रम का हिस्सा बने तो सोने में सुहागा,
इसी तारतम्य में आज प्राशा/माशा बुड़बुड़ संकुल केराझरिया में शिक्षा अधिकारी श्री एस एन साहू पाली,सहायक शिक्षा अधिकारी श्री एम मरकाम,बीआरसीसी श्री आर.जी.जायसवाल के मार्गदर्शन,नोडल प्राचार्य श्री मनोज सराफ व सीएसीश्री वीरेंद्र उइके के सानिध्य में बाल मेला का आगाज बच्चो द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि विधायक पाली तानाखार माननीय तुलेश्वर मरकाम ने बाल मेले के स्टॉल पर पहुंचकर छत्तीसगढ़िया व्यंजन बनाने की विधि के बारे में नौनिहालों से स्नेहिल सवाल किए,प्रत्युत्तर सुनकर खुद को बच्चा बनने से रोक नहीं पाए एम.एल.ए.।समस्त काउंटरों में बारी-बारी से पहुंच कर निर्मित व्यंजन का स्वाद चखते हुए जब गुलगुल भजिया के पास पहुंचे तो उन्होंने पसंदीदा मिष्ठान की संज्ञा दी।साथ ही भजिया,पकोड़ा,अमरूद गन्ना,आलू गुंडा,बड़ा-समोसा चाट गुपचुप आदि भी मेले का अवलोकन कर स्वस्फूर्त खरीदे।बदले में सभी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए पारितोषिक के रूप में नगद राशि प्रदान किए गए।
इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक माननीय तुलेश्वर मरकाम जी द्वारा माँ महाश्वेता व छत्तीसगढ़ महतारी की आराधना अगरबत्ती,धूप,दीप प्रज्वलित कर की गई।वंदना, स्वागत गीत पिरोए गए।बच्चों से पुष्प गुच्छ अभिनंदन स्वीकार करने के पश्चात उद्बोधन ने उन्होंने कहा बच्चों का बचपना न छीने,शिक्षा-दीक्षा भरपूर दें,साथ ही हंसने खेलने के अवसर भी प्रदान किया जाना चाहिए।ग्राम वासियों पालकों सहित नोडल प्राचार्य श्री मनोज सराफ सीएसी वीरेंद्र उइके शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी मेले मे पसंदीदा खाद्य सामग्रियां खरीदकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर श्री कीर्ति कुमार बिंझवार सरपंच प्रतिनिधि,पूर्व सरपंच श्री जीत लाल बिंझवार,श्री अमृत लाल बिंझवार ,गणमान्य नागरिक गण सहित शिक्षण स्टाफ प्रधान पाठक माशा श्री डी.पी.धिरवी,श्री जगदीश भारते,श्रीमती प्रतिमा अनन्त,सुश्री किरण भगत,श्री रामनाथ टोप्पो,प्रधान पाठक प्राशा श्रीमती रमशीला बिरको,श्रीमती बिंदेश्वरी ठाकुर समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री वीरेंद्र उइके ज़न शिक्षक ने किया।