बिलासपुर वॉच

15 से 21 दिसंबर तक स्वदेशी मेला का साइंस कॉलेज में होगा आयोजन, बिलासपुर और बेलतरा विधायक करेंगे उद्घाटन

Share this

15 से 21 दिसंबर तक स्वदेशी मेला का साइंस कॉलेज में होगा आयोजन, बिलासपुर और बेलतरा विधायक करेंगे उद्घाटन

बिलासपुर। साइंस कालेज मैदान में पिछले कई वर्षो से स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देना और स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है। यह आयोजन स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा किया जा रहा है। 15 दिसम्बर को उद्धघाटन समारोह रखा गया है। शाम 6 बजे दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना होगी। फिर शाम 7 बजे संजोही लोककला मंच जिसमे कलाकार स्वाति गुप्ता, सोनू गुप्ता, कोटा, कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। स्वदेशी मेला के उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में शहर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, मेयर रामशरण यादव, पूर्व विधायक रजनीश सिंह के साथ ही स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय सह संगठक केशव दुबोलिया, संयोजक अरुणा दीक्षित, सह संयोजक डॉ. नीता श्रीवास्तव, सह संयोजक लता गुप्ता मौजूद रहेंगी।कार्यक्रम के दौरान 16 दिसंबर की शाम 6 बजे बासुरी वादन (राघव दीक्षित), शाम 7 बजे प्रादेशीक सांस्कृतिक समागम, 17 दिसंबर की शाम ट्रेवल एंड टूरिज्म बाजार द वाईस आफ बिलासपुर (जूनियर), 18 दिसंबर की शाम 6 बजे समुह नृत्य विद्यालय एवं महाविद्यालय द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 19 दिसंबर ती शाम 6 बजे द वाईस आफ बिलासपुर (सीनियर), 20 दिसंबर की शाम 6 बजे से फुल भंवरा लोककला मंच ( चंदन यादव एवं साथी) की प्रस्तुति होगी। 21 दिसंबर की शाम 6 बजे पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के साथ संगीत के लहर लोककला मंच के वीरेंद्र यादव, लोरमी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *