गुरु घासीदास बाबा जी के 267 वीं जयंती के सम्मान में राष्ट्रीय विशाल सतनाम शोभा यात्रा दिनांक 16 दिसंबर को
रायपुर/सौरभ पांडे – परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 267 वीं जयंती के सम्मान में राष्ट्रीय विशाल सतनाम शोभा यात्रा दिनांक 16 दिसंबर को 2023 दिन शनिवार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया है
कार्यक्रम समाज के मार्गदर्शक प्रेरणास्रोत *धर्मगुरु युवराजगुरु गुरु सौरभ साहेब प्रदेशाध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ-अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़* के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा, कार्यक्रम रायपुरा चौक सतनाम भवन से शुभारंभ होगा सम्पूर्ण रायपुर नगर भर्मण करते हुये गुरु घासीदास चौक (घड़ी चौक)होते हुये सम्मान कार्यक्रम धर्ममंच पर सम्पन्न होगा समस्त संत समाज सादर आमंत्रित है
।।रायपुर चलो रायपुर चलो रायपुर चलो।।
विशेष आकर्षण:-सतनाम शोभा यात्रा को और भी आकर्षक और अनांदमय बनाने अखिल भारतीय सतनाम सेना जिला रायपुर प्रभारी श्री नोहर धृतलहरे (सतनामी) एवं सदस्यों के द्वारा आनंद धुमाल का आयोजन किया गया है।