नवनिर्मित गुरुद्वारा उद्घाटन गुरुगद्दी स्थापना
स्थान- करही पारा निरतू, पोस्ट- घूटकू, जिला बिलासपुर (छ.ग)
बिलासपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना एवम् सतनामी समाज तखतपुर विधानसभा मीडिया प्रभारी शिव सतनामी जी ने बताया की बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम करहीपारा,नीरतू- में 20 दिसंबर 2023 दिन – बुधवार को परमपुज्य गुरु घासीदास बाबाजी कि जयंती के सम्मान में गुरु गद्दी स्थापना किया जायेगा जिसमें सानिध्य व् मार्गदर्शन सतनामी समाज के आदेशक निर्देशक “धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी भंडारपुरीधाम” के लाडले सुपुत्र मुख्य अतिथि – “ जीवतारणहार गुरु गुरु सोमेश बाबाजी” संस्थापक – :सतनाम अध्यात्मिक शक्ति परिवार गुरुद्वारा भण्डारपुरीधाम का करही पारा, निरतू में आगमन 02:00 बजे होगा। 04:00 बजे धर्मगुरु सोमेश बाबाजी द्वारा नवनिर्मित गुरुद्वारा का लोकार्पण एवं गुरुगद्दी स्थापना। 05:00 बजे धर्मगुरु सोमेश बाबाजी का गुरुवाणी. सत्संग एवं संतसमाज को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
आयोजक – सतनाम अध्यात्मिक शक्ति परिवार एवं समस्त सतनामी समाज करहीपारा जिला बिलासपुर (छ.ग)