एकता और शौर्य का पहचान है, रावत नाच महोत्सव- त्रिलोक चंद्र श्रीवास
रतनपुर/वासित अली – बेलतरा क्षेत्र में उच्चभट्टी खोहनिया में रावत नाच महोत्सव का आयोजन,रावत नाच महोत्सव हमारे संस्कृति का एक अभिन्न अंग है, जो हमारे एकता और समाज में शौर्य को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच और माध्यम है, रावत नाथ महोत्सव हमारे संस्कृति और पुरातन परंपरा को जीवित रखते हुए समाज में संगठन और सौर्य और साहस की भावना का संचार करता है, यह शौर्य और साहस को पहचान देता है, यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उच्चभट्टी में आयोजित रावत नाच महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग, मार्गदर्शक -जिला पंचायत सदस्य/ पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने व्यक्त किया,
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जनों ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का जबरदस्त स्वागत किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, पंडित माधव शर्मा, हृदयेश कश्यप, लक्ष्मी नारायण साहू ,संदीप रजक, शुभम श्रीवास, पार्थ कुमार, उदय राम यादव, शालिग्राम यादव, मुकेश यादव रंजीत यादव कामता वर्मा, राम अवतार, तीर्थ यादव मणि वर्मा, रजा अली, सहित सैकड़ो नर्तक दल एवं हजारों क्षेत्रवासी उपस्थित थेll*