देश दुनिया वॉच

शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, अब मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम

Share this

भोपाल : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। मोहन यादव को मध्यप्रदेश के नए सीएम बनाए गए है। वहीं मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा है।

शिवराज सिंह की जगह मोहन यादव नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है। इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने आज भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं।

भाजपा विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वे मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दी की बैठक में मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रखा। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष और जगदीश देवड़ा व राजेश शुक्ला उपमुख्यमंत्री बनाए गए है। उनके नाम की घोषणा पर्यवेक्षक मोहनलाल खट्टर ने की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *