देश दुनिया वॉच

धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार…इस गैंग के नाम से आया था ईमेल

Share this

खजुराहो।  बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उन्हें ई-मेल आया। आरोपी ने इसमें 10 लाख रुपए की मांग की थी। छतरपुर जिले की बमीठा पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो-तीन मेल किए थे। सभी में 10 लाख रुपए की मांग की गई थी।

:पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को जान से मारने की धमकी दी थी। खुद को जान से मारने की धमकी मिलने पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हां हमें ऐसा पता चला है. अगर उसके हाथ से लिखा होगा तो कौन रोक पाएगा, लेकिन हम ऐसे वाहियात लोगों का जवाब भी नहीं देते, ऐसी गीदड़ भभकियों से शेर डरा भी नहीं करते।

दरअसल, बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा के रहने वाले अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर इशारा करते हुए लिखा कि बाबा पर मौत मंडरा रही है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से भेजा ईमेल में मांगे 10 लाख रुपए की मांग की गई है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *