बिलासपुर वॉच

सिरगिट्टी परिक्षेत्र में मुख्य सड़क मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण,यातायात की व्यवस्था चरमराई

Share this

सिरगिट्टी परिक्षेत्र में मुख्य सड़क मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण,यातायात की व्यवस्था चरमराई

बिलासपुर। सिरगिट्टी परिक्षेत्र में मुख्य सड़क मार्ग पर वर्तमान समय में जिस तरह से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण सड़क पर किया जा रहा है उससे यातायात की व्यवस्था चरमरा गई है। मुख्य सड़क मार्ग पर जिस तरह से दुकानदारों के द्वारा नियमों को अनदेखा करते हुए अपनी मनमानी करते हुए देखा जा सकता है। जिसमें नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं करने के कारण जिसका हर्जाना यहां के राहगीरों को प्रतिदिन दिक्कतों का सामना करके भुगतना पड़ रहा है। निरंतर रूप से इस मुख्य मार्ग में फोर व्हीलर, टू व्हीलर गाड़ियों का आवागमन होते रहता है।

मुख्य सड़क मार्ग में हाथ वाले ठेले, चिकन का दुकान,भवन निर्माण की सामग्री, कारों का खड़ा होना आम बात सी हो गई है। सड़क यातायात की सुविधा चौड़ी होने की बजाय अब सकरी नजर आने लगी है। जिससे निरंतर रूप से आने जाने वाले क्षेत्र वासियों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम को कब सुध आएगी और लोगों के आवागमन के अनुरूप यातायात की व्यवस्था कब बनाती है यह आगामी दोनों में देखने को मिलेगा तब तक सिरगिट्टी क्षेत्रवासी इस अव्यवस्था से पीड़ित होते रहेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *