पिथौरा

कलेक्टर ने राम दर्शन पब्लिक स्कूल के बच्चों से मुलाकात कर सफलता के मूल मंत्र बताएं

Share this

कलेक्टर ने राम दर्शन पब्लिक स्कूल के बच्चों से मुलाकात कर सफलता के मूल मंत्र बताएं

पिथौरा/स्वप्निल तिवारी – रामदर्शन पब्लिक स्कूल जधोरा पिथौरा के छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर प्रभात मलिक महासमुंद से मुलाकात कर शैक्षणिक सुविधाओं के संबंध में चर्चा की और छात्र छात्राओं से उनके भविष्य निर्धारण के संबंध में संवाद करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर सतत मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है बताया गया।कलेक्टर ने कहा छात्रों से चर्चा करते हुए कहा प्रथम गुरु उनकी मां होती है जो बच्चों को संस्कारवान बनाती है। उसके बाद जब बच्चे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं तो गुरु के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा उनके भविष्य का उन्नत मार्ग प्रशस्त करती हैं। गुरु के दिए गए आदर्श, विचार एवं ज्ञान का सभी छात्र-छात्राओं को सम्मान करना चाहिए। साथ ही किसी भी प्रश्न के जवाब से पूर्ण रूप से संतुष्ट ना हो जाए तब तक अपने गुरु से उसका समाधान पूछना चाहिए क्योंकि मनुष्य को विषय वस्तु का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। इस दौरान कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से एक-एक करके उनके भविष्य के सपनो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि सपनों के साकार करने के लिए हम अपनी आदतें बनाते हैं और फिर वही आदतें हमारा भविष्य बनाती हैं। सपने साकार करने के लिए अच्छे आदर्श आचार एवं विचारों का अनुसरण करें। संवाद के दौरान कलेक्टर ने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में विफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए और बार-बार किए गए सच्चे मन से प्रयास सफलता अवश्य दिलाती है, इस बात का हमेशा ध्यान रखें। साथ ही अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में कलेक्टर महासमुंद ने बच्चों से चर्चा कर अपने जीवन परिचय के बारे में विस्तारY पूर्वक बच्चों को बताया गया । इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *