बलरामपुर ।

बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए, वित्तीय साक्षरता विषय पर वेबीनार का आयोजन

Share this

बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए, वित्तीय साक्षरता विषय पर वेबीनार का आयोजन

बलरामपुर/आफताब आलम -शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में कम्प्यूटर एवं वाणिज्य विभाग की तरफ से एसव्ही वेल्थ पार्टनर्स के तत्वावधान में छात्र/छात्राओं के लिए वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन करवाया गया। इसका मुख्य उद्देष्य युवा पीढ़ी में बचत और निवेष के बारे में जागरूकता लाना था। इसमें मुख्य वक्ता एसव्ही वेल्थ पार्टनर्स के श्री विमल झा (शेयर मार्केट एक्सपर्ट) ने म्युचुअल फण्ड] एसआईपी] स्टॉक मार्केट आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होनें विद्यार्थियों को बचत एवं निवेष के महत्व को समझाया कि वे अपनी छोटी-छोटी बचत को सही दिषा में निवेष करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। वेबीनार में 100 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से अपने सवाल पुछकर वित्तीय जानकारी भी प्राप्त की। प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन ने कम्प्यूटर एवं वाणिज्य विभाग को वेबीनार आयोजन करने के लिए बधाई दी साथ ही भविष्य में इसी तरह के आयोजन करने की शुभकामनाएं दी। श्री अनिल पाल ने कार्यक्रम का संयोजन किया तथा श्री अरूण कुमार के द्वारा मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया गया। इस वेबीनार में कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख श्री ओम शरण शर्मा] वाणिज्य विभाग से श्री अरूण कुमार एवं सूरज मिश्रा उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *