SECL

आईसीएमएआई-डबल्यूआईआरसी द्वारा एसईसीएल निदेशक (वित्त) को किया गया सम्मानित

Share this

 

आईसीएमएआई-डबल्यूआईआरसी द्वारा एसईसीएल निदेशक (वित्त) को किया गया सम्मानित

बिलासपुर/मनोज शर्मा – एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में दिनांक 05/12/2023 को श्री अरिंदम गोस्वामी, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष व्यावसायिक विकास समिति, आईसीएमएआई – डब्ल्यूआईआरसी द्वारा श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक (वित्त), एसईसीएल और अध्यक्ष, सीईआरएल और सीईडब्ल्यूआरएल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री गोस्वामी के साथ भेंट करते हुए निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कॉस्ट अकाउंटेंट प्रोफेशन के विकास और अन्य सभी प्रयासों के लिए डब्ल्यूआईआरसी, आईसीएमएआई एवं अन्य संस्थान की गतिविधियों के लिए एसईसीएल हर तरह से मदद करने का प्रयास करेगा।
श्री श्रीनिवासन के साथ बैठक में श्री गोस्वामी द्वारा संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया गया। उन्होने कहा कि संस्थान विभिन्न कार्यक्रमों और सेमिनारों के माध्यम से उद्योग-संस्थान को जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

इस अवसर पर एसईसीएल वित्त विभाग से श्री संजय श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (वित्त) एवं अध्यक्ष, बिलासपुर चैप्टर, श्री वाई मनोज प्रबंधक (वित्त) एवं सचिव, बिलासपुर चैप्टर, श्री वैभव अग्रवाल उप प्रबंधक (वित्त) एवं कोषाध्यक्ष बिलासपुर चैप्टर, श्रीमती प्रिंसी बंधेकर प्रबन्धक (वित्त), श्री अभिषेक आनंद प्रबन्धक (वित्त) साथ ही आईसीएमएआई से श्री मृगांका मैती, कुलजीत कौर एवं बिलासपुर चैप्टर के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *