बिलासपुर वॉच

बिलासपुर के विधानसभा की 6 सीटों में से 4 पर  बीजेपी का कब्जा

Share this

बिलासपुर के विधानसभा की 6 सीटों में से 4 पर  बीजेपी का कब्जा

बिलासपुर जिले की 6 सीटों  में  से 4 सीट पर बीजेपी और 2 सीट पर कांग्रेस जीती है। शैलेष पांडे हारे और अमर अग्रवाल जीते हैं। जोगी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए धर्मजीत को भी जीत मिली है। वहीं कोटा से विधायक रहीं डॉ. रेणु जोगी और प्रबल प्रताप को भी हार का सामना करना पड़ा है। बिलासपुर जिले के 6 विधानसभा सीटों में कुल 108 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, इनमें बिलासपुर से 21, बिल्हा से 23, बेलतरा से 22, कोटा से 15, तखतपुर से 14 और मस्तूरी से 13 उम्मीदवार शामिल थे।बिलासपुर जिले की 4 सीट पर बीजेपी और 2 सीट पर कांग्रेस जीती है।

मतदान केंद्रों की संख्या को 14 भागों में बाँटा गया था। इसी आधार पर 1921 बूथों के वोटों की गिनती 141 राउंड में की गई। मतगणना में ईवीएम, डाक और ईटीबीपीएस में मतों की गणना के लिए कुल 17 टेबल लगाई गई। इसमें ईवीएम की गणना के लिए कुल 84 टेबल लगाई गई। बिलासपुर की 6 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक 28959 वोटो से अमर अग्रवाल ने शैलेष पांडेय को  पछाड़ा दिया है।

बिलासपुर के 6 विधानसभा में कितने वोट से प्रत्याशी जीते 👇

कोटा से कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव 7957 वोटो से जीते

तखतपुर से भाजपा प्रत्याश धर्मजीत सिंह 14892 से जीत दर्ज की

बिल्हा से धरमलाल कौशिक ने 8957 वोटो से जीते

बिलासपुर से भाजपा के अमर अग्रवाल 28959 वोटो से जीत हासिल की

बेल्थरा से बीजेपी के प्रत्याशी सुशांत शुक्ला 16963 वोटो से जीते

मस्तूरी से कांग्रेस के प्रत्याशी दिलीप लहरिया20141 वोटो से जीते

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *