बिलासपुर वॉच

ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरी विश्वविद्यालय हेमू नगर द्वारा परमात्मा का दर्शन कार्यक्रम

Share this

ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरी विश्वविद्यालय हेमू नगर द्वारा परमात्मा का दर्शन कार्यक्रम

बिलासपुर/यू मुरली राव – अन्नपूर्णा कॉलोनी में परमात्मा दर्शन का कार्यक्रम रखा गया ब्रह्मा कुमारीज हेमू नगर ओम शांति कॉटेज के तत्वाधान में जिसमें बहुत सुंदर शंकर पार्वती जी की झांकी एवं गणेश जी का चैतन्य स्वरूप था और 5 फीट का शिवलिंग और 108 दीपकों से शिवलिंग का निर्माण किया गया जिसमें आए हुए सभी भक्तगण दीप जलाए महा आरती कर अपने आप को जानने का एवं परमात्मा दर्शन करने का भाग्य बनाया

इसी कड़ी में भ्राता अब्दुल भाई भी एवं मुरली राव भाई भी पहुंचे और उन्होंने बताया की कोरोना काल में मंदिर मस्जिद सभी बंद थे लेकिन फिर भी भगवान मदद कर रहे थे सभी को तो भगवान की मदद के लिए सच्ची दिल होनी चाहिए तो भगवान किसी भी रूप में आकर मदद करते हैं वही राजयोगिनी लता दीदी ने बताया स्वयं के आत्मिक स्वरूप को जानकर सभी के लिए जब हम दुआएं देते हैं तो हमारा जीवन रोशन हो जाता है और हम अपने भी समस्याओं से मुक्त हो जाते हैं और सत्यवती माता ने अपने जीवन का अनुभव बताते हुए कहा कि इस मार्ग में चलने से मेरे जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां थी लेकिन मैंने उसे सहज रिती से पlर किया और भी मातावो ने अपने अनुभव बताएं फिर चैतन्य गणेश जी ने बहुत सुंदर नृत्य किया और सभी ने बहुत सुंदर रlस करके अपने जीवन को खुशियों से भरपूर किया तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया एवं बीके उमा बहन ने सभी को त्रि दीवसीय शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया
पूजा बहन ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को संपन्न किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *