खारुन गंगा महाआरती वार्षिकोत्सव आयोजन के सन्दर्भ में अति आवश्यक बैठक रखी गई है
दिनांक : 05 दिसंबर 2023, मंगलवार
समय : सायं 04 बजे से 06 बजे तक
बैठक स्थान : महाआरती स्थल घाट लक्ष्मण झूला के पास, मंदिर प्रांगण, महादेव घाट, रायपुर छ.ग.
रायपुर/सौरभ पांडे – खारुन गंगा महाआरती के वार्षिकोत्सव के आयोजन के संबंध में आप सभी सनातन धर्म प्रेमियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
छत्तीसगढ़ के समस्त दायित्ववान श्रद्धालुओं से हमारा करबद्ध निवेदन है कि यह हमारी नदियों के संरक्षण एवं सम्मान हेतु हमारा साझा कर्तव्य है एवं हम सभी का कार्यक्रम है और आपका साथ ही छत्तीसगढ़ के इस पुण्य आयोजन को सफ़ल बना सकता है…अतः हमारा विनम्र आग्रह है कि कृपया इस बृहद बैठक में उपस्थित होकर आयोजन के संबंध में अपने बहुमूल्य विचार साझा कर हमारा मार्गदर्शन एवं सहयोग करें…
बैठक के बाद स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई| यह जानकारी माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति और वीरेंन्द्र सिंह तोमर
(अध्यक्ष) माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना द्वारा दी गई है।