बलरामपुर ।

बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।

Share this

बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।

जिला अस्पताल बलरामपुर के सहयोग से शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में चिकित्सा शिविर का आयोजन।

बलरामपुर/ आफताब आलम – विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन के कुषल नेतृत्व एवं महाविद्यालय में संचालित एनएसएस इकाई, एनसीसी इकाई, रेड रिबन क्लब एवं रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान एवं चिकित्सा जांच षिविर आयोजित किया गया। प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है। जो लोग स्वस्थ्य हैं और सक्षम हैं उन्हें रक्तदान अवष्य करना चाहिए।

रक्तदान के फायदे और मानवता के लिए इसकी आवष्यकता के विषय में अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और इसके लिए रक्तदान षिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अष्वनी विष्वकर्मा ने रक्तदान षिविर के माध्यम से हम प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिंदगियों को बचाने का काम करते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य, अधिकारीगण एवं छात्र/छात्राआें द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत 17 ;wfuV रक्तदान किया गया।
सिनियर अंडर ऑफिसर एनसीसी कैडेट ने अपने जन्म दिन पर किया रक्तदान
इस षिविर में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट रितेष प्रजापति एवं सुप्रिया सिंह के द्वारा अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सहर्ष रक्तदान किया गया।
जिला चिकित्सालय बलरामपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेष, पैथोलॉजिस्ट डॉ. मोनिरा हसन एवं उनकी टीम द्वारा रक्तदान षिविर में महती योगदान रहा।
विष्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य के माध्यम से एच.आई.व्ही./एड्स होने के कारणों एवं उनके रोकथाम पर प्रकाष डाला गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन, एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी श्री एन. के. सिंह, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी प्रभारी डॉ. अर्चना गुप्ता, एनसीसी ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट अष्वनी कुमार विष्वकर्मा, श्री ओम शरण शर्मा, श्री योगेष कुमार राठौर, अन्य प्राध्यापकगण/कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राओं द्वारा अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *