बिलासपुर वॉच

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा आयोजित आनंद मेले में महिलाओं सहित 20 लाभार्थियों को दिए गए ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला

Share this

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा आयोजित आनंद मेले में महिलाओं सहित 20 लाभार्थियों को दिए गए ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला

बिलासपुर/मनोज शर्मा। श्रद्धा महिला मण्डल एसईसीएल बिलासपुर द्वारा 25-26 नवंबर के बीच आयोजित दो-दिवसीय आनंद मेले में आज महिला स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता के तहत महिला सशक्तिकरण मुहिम के तहत आर्थिक रूप से अक्षम महिलाओं को सहित 20 लाभार्थियों को ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला प्रदान किए गए। उक्त ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के करकमलों से श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा एवं एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला श्रीमती पूनम मिश्रा की उपस्थिति में मिश्रा से प्रदान किए गए।

लाभार्थियों में 10 महिलाओं को ई-रिक्शा प्रदान किए गए एवं 4 महिलाओं एवं 6 पुरुषों को हाथ ठेला प्रदान किए गए। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाले लाभार्थियों विशेषकर महिलाओं को ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला मिलने से उन्हें स्वरोजगार का जरिया मिलेगा जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे।

ई-रिक्शा एवं हाथ ठेले पाकर महिलाएं बेहद खुश नज़र आईं एवं उन्होने कहा कि ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला प्रदान करने के लिए हम श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के बहुत-बहुत आभारी हैं एवं इससे हमें जीवन-यापन करने में बहुत मदद मिलेगी।

इस अवसर पर एसईसीएल निदेशक मण्डल से निदेशक (वित्त) श्री जी श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) श्री एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री जयंत कुमार खमारी एवं श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्षा श्रीमती रीतांजली पाल, सहित सदस्यागण श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती सुजाता खमारी उपास्थित रहीं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *