डीएवी में संविधान दिवस व एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया
किरंदुल/धीरज माकन।डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल में एनसीसी दिवस व संविधान दिवस हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर संविधान दिवस के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक ने संविधान दिवस की महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और भारत का संविधान जो देश का चालक है उस पर बच्चों के अंदर गर्व का एहसास कराया एवं संविधान दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों को शपथ दिलाया गया साथ ही विद्यालय में हर्ष व उत्साह के साथ एनसीसी दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर डेमो ड्रिल, पिरामिड का प्रदर्शन ,एनसीसी गीत और नशा मुक्ति व स्वच्छ भारत सुंदर भारत की जागरूकता हेतु एनसीसी छात्र सैनिकों के द्वारा रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य श्री पीएल वर्मा ने छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी और भारत के गौरवमयी संविधान को नमन किया। अंत में एनसीसी अधिकारी अजय कुमार झा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया ।