
रवि साहू “नमो नमो मोर्चा” के युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
बिलासपुर। “नमो नमो मोर्चा भारत” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय हटवार जी ने छत्तीसगढ़ राज्य में मोर्चा को विस्तार करते हुए मजबूती प्रदान करने एवं देश में चल रही जनता की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को आम जन तक पहुचाने के लिए युवाओं को संगठित कर आगे लाते हुए तथा राष्ट्र हित मे कार्य करने के लिए श्री रवि साहू को युवा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ नियुक्त की गई है।
