शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में करियर गाइडेंस सेल द्वारा 6 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रतनपुर/वासित अली। दिनाँक 20.11.2023 से 25.11.2023 तक किया गया। करियर गाइडेंस सेल की संयोजक डॉ जया चावला ने बताया कि महाविद्यालय के स्नातकोत्तर एवं पीजीडीसीए के विद्यार्थियों के लिए इस विशेष छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था – पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा एक प्रभावशील प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं (How to make an impressive PowerPoint presentation). इस छः दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 20.11.2023 को मां सरस्वती की आराधना एवं पूजन से किया गया। उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ चंदना मित्रा ने विद्यार्थियों को कार्यशाला के औचित्य से परिचित कराया और बताया कि आज के समय में एक अच्छी प्रस्तुति हमारे किसी भी काम को सफल करने में कितनी सहायक होती है। उन्होंने कार्यशाला के आयोजकों को इस प्रकार के समसामयिक एवं सारगर्भित विषय पर कार्यशाला का आयोजन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के समस्त स्नातकोत्तर एवं पीजीडीसीए विभाग के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यशाला में विद्यार्थियो को व्यक्तिगत प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा छः दिवस में विषय को बारीकी से समझाया गया। प्रथम दिवस दिनांक 20.11.2023 को कु प्रिंसी तिवारी द्वारा पीपीटी प्रस्तुति के मूल तत्वों को विस्तार से समझाया गया। द्वितीय दिवस दिनांक 21.11.2023 को कुमारी प्रिंसी तिवारी एवं कुमारी रूपाली साव द्वारा पीटी में स्लाइड प्रबंधन पर विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला के तृतीय दिवस दिनांक 22.11.2023 को कुमारी हिमांशी गुप्ता एवं श्री सुरेंद्र भार्गव द्वारा एनीमेशन एंड डिजाइन पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला के चतुर्थ दिवस दिनांक 23.11.2023 को कुमारी रूपाली साव एवं श्री सुरेंद्र भार्गव द्वारा फ़ाइल को सहेजना और पुनर्प्राप्त करने की प्रक्रिया सिखाई गई। कार्यशाला के पांचवें दिवस दिनांक 24.11.2023 को कुमारी हिमांशी गुप्ता एवं श्री प्रकाश सोनी द्वारा फाइल को देखना तथा पीपीटी स्लाइड शो के द्वारा अपनी प्रस्तुति करना सिखाया गया। कार्यशाला का मूल उद्देश्य विद्यार्थियो को पीपीटी स्लाइड्स बनाकर प्रभावशाली तरीके से उसकी प्रस्तुति करना सिखाना रहा। इसी तारतम्य में सभी विद्यार्थियो को पूरे प्रशिक्षण के दौरान अपने द्वारा एक पीपीटी प्रस्तुति बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इन सभी विद्यार्थियो द्वारा बनाई गई पीपीटी प्रेजेंटेशन को कार्यशाला के छठवें दिवस दिनांक 25.11.2023 को विद्यार्थियो द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियो के समक्ष प्रस्तुत किया गया । सभी प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियो का उत्साह देखते ही बनता था, सभी ने बढ़ चढ़कर अपनी कलात्मकता एवं कौशल का प्रदर्शन किया। सर्वाधिक प्रभावशाली प्रस्तुति हेतु रतनपुर का इतिहास शीर्षक पर बजरंग श्रीवास एवं भूपेंद्र साहू, वेद भूमि विषय पर गीतांजलि यादव एवं निशा शर्मा तथा कंप्यूटर विषय पर प्रिया यादव एवं स्वाती मधुकर को विशेष सराहना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस छः दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियो को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । कार्यशाला में अपने समर्पित प्रयास और ज्ञान साझा करने वाले सभी प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरे ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कार्यशाला के आयोजकों को इस प्रकार के छात्रोपयोगी आयोजन के लिए बधाई दी।