बिलासपुर वॉच

साईं मावली में कार्तिकोत्सव का भक्तिमय आयोजन

Share this

साईं मावली में कार्तिकोत्सव का भक्तिमय आयोजन

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। सांई माऊली पारिजात एक्सटेंशन कालोनी में एक माह से कार्तिकोत्सव चल रहा है। इस माहौल को ओर भी भक्तिमय बनाने के लिए नित नये नये कार्यक्रम हो रहे हैं। सांई भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार से सांई के चरणों में सेवा दी जा रही है। इस अवसर पर गुरुकृपा भजन मंडली के सदस्य वैशाली भुरंगी, नीलिमा वेलनकर, सीमा जोशी, अरुणा काले, वर्षा सिल्लेदार, श्रुति नेलकर, कविता एवं कंचन करजगावकर, मंजरी खडनविश, नीलिमा देशकर, प्रीति जोशी, आकाक्षा पाण्डेय, रेखा लिमये औने सांई के समीप भजनों की प्रस्तुति दी। उनके साथ तबले पर संगत सात वर्षीय बालक मास्टर आरव भुरंगी ने दी। भजनों पर मुग्ध होकर वहाँ उपस्थित महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सुन्दर सामूहिक नृत्य ने वातावरण को ओर भी भक्ति मय बना दिया।
भजन मंडली की संचालिका श्रीमती वैशाली भुरंगी का सम्मान सांई सुश्री ऊषा त्रिवेदी द्वारा किया गया। श्रीयुता और श्रीदा पालेकर बच्चियों द्वारा लकी ड्रा निकलवा कर सांई नाथ के आशीर्वाद स्वरूप सांई वस्त्र क्रमश नीलिमा वेलनकर, प्रीति जोशी व अरुणा काले को प्राप्त हुए। इन भक्तों में कंचन व कविता करन्जगावकर माह भर सांई नाथ, विठ्ठल भगवान व लड्डू गोपाल के लिए पुष्पहार स्वयं बना कर लाती हैं व कांकड़ आरती के लिए कांकड़ो भी बनाती हैं। भजनों के उपरांत सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *