रायपुर वॉच स्पोर्ट्स वॉच

रायपुर में 1 दिसंबर को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, आज से शुरू होगी टिकटों की बिक्री, बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन

Share this

शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच एक दिसंबर को होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले के टिकट की बुकिंग शुक्रवार सुबह 11 बजे से पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर एप पर शुरू हो जाएगी।

सात सौ पुलिस बल की तैनाती

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में पुलिस के 700 जवान तैनात रहंगे। गुरुवार को पुलिस के अधिकारियों ने क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से स्टेडियम में मुलाकात की। इस दौरान सुरक्षा से संबंधित चर्चा की। स्टेडियम के सभी गेटों में जल्द ही बैरिकेड लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस प्रकार होगी टिकट की दर

स्टूडेंट्स- 1,000 रुपये

अपर स्टैंड- 3,500 रुपये

लोअर स्टैंड- 7,500, 5,000 और 4,000

सिल्वर– 10, 000

गोल्ड- 12, 500

प्लेटनियम 15, 000

कारपोरेट बाक्स- 25,000

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *