
मामूली विवाद पर युवकों पर कार चढ़ाने वाला एनएसयूआई का प्रदेश सचिव पद से निलंबित
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर । अनुशासनहीनता और संगठन की छवि खराब करने के आरोप में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव उर्फ़ अमीन खान को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा मामले की जांच के लिए चार सदस्य कमेटी भी बनाई गई है। एनएसयूआइ के प्रभारी प्रदेश महामंत्री हेमंत पाल ने प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश का हवाला देते हुए पत्र जारी किया है।

अमीन के खिलाफ अपराधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत मिलने के बाद जांच और कार्रवाई की बात कही गई है। विदित हो कि दो लोगों को कार से कुचलने वाले एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव उर्फ़ अमीन खान को निलंबित कर दिया गया है । ज्ञात हो कि युवा कांग्रेस नेता सिद्धू नामदेव अपने कुछ दोस्तों के साथ गुटका लेने मोहल्ले की दुकान में गया था,जहां पहले से ही अभिजीत श्रीवास्तव भी मौजूद था। दोनों पक्षों के बीच चुनाव के दौरान विवाद हुआ था
। जिसको लेकर अभिजीत श्रीवास्तव गाली गलौज करने लगा। सिद्धू और उसके साथियों ने जब ऐसा करने से मना किया तो अभिजीत श्रीवास्तव ने अपने पिता सुभाष और चचेरे भाई अमीन को बुला लिया।अमीन एनएसयूआई का का प्रदेश महासचिव भी है ।इन सब ने मिलकर सिद्धू नामदेव ,मनजीत सोनी और उसके साथियों के साथ पहले मारपीट की और जब यह लोग अपने स्कूटी में वहां से जाने लगे तो तेज रफ्तार से कार चलाते हुए मनजीत सोनी और एक्टिवा सवार उसके साथी को टक्कर मार दी ।इस घटना में सिद्धू नामदेव और मनजीत सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए ।फिलहाल मनजीत का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है।
