
नर की सेवा में ही नारायण की सेवा है: पंडित पलाश शर्मा
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। घोंघा बाबा मंदिर परिसर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में तीन दिवसीय 13 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर बुधवार को प्रथम दिवस में श्याम कथा का आयोजन हुआ। व्यास पीठ पर पंडित पलाश शर्मा ने श्रद्धालु भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि सामर्थ्यवान जरूरतमंदों का सहारा बनें ,यही श्याम भक्ति है। उत्सव के प्रथम दिवस श्री श्री श्याम प्रभु का कथा आयोजन हुआ। व्यास पीठ पर बैठे प्रवचन में पंडित पलाश शर्मा ने कहा के ठीक वैसे ही बाबा श्याम हारे का साथ देते हैं। प्रभु चरण में प्रीति के साथ हमें श्याम कथा यही संदेश देती है, कि किसी नर की सेवा में नारायण सेवा प्राप्त होती है। मंदिर समिति के अध्यक्ष मंगत राय अग्रवाल के मार्गदर्शन में महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। आज के श्रृंगार में प्रभु को दिल्ली के फूलों से सजाया गया । इस दौरान 23 नवंबर को सुबह 10:30 में श्री श्याम मंदिर तिलक नगर से श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। एवं सायं को श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। आज 24 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से श्री श्याम बाबा को श्री सवामणी का भोग अर्पित किया जाएगा। इसके बाद भजन संध्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा एवं आने वाले सभी भक्तों को अंतिम दिन महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।वार्षिकोत्सव को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है।
