हिमाचल प्रदेश के साहसिक केंद्र में लगने वाले शिविर में शिविरार्थी के रुप में मिथलेश श्रीवास की चयन
बिलासपुर /सीपत/ सतीश यादव– शासकीय मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय के स्वयं सेवक मिथलेश श्रीवास का चयन 28नवंबर से 8दिसंबर 2023तक माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट मनाली, हिमाचल प्रदेश के साहसिक केंद्र में लगने वाले शिविर में शिविरार्थी के रुप में किया गया है। यहां बता दें कि अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी की संगठन व्यवस्था में 10छात्र 10छात्रा का चयन किया गया है। स्वयं सेवक मिथलेश सीपत कॉलेज से ऐसे पहले स्वयं सेवक हैं जो इस प्रकार के कैंप में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। इनके चयन पर महाविधालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। स्वयं सेवक मिथलेश ने इसके लिए अपने कार्यक्रम अधिकारी शत्रुहन घृतलहरे के कुशल नेतृत्व को श्रेय दिया है। सभी स्वयं सेवक इस उपलब्धि पर उत्साहित हैं। संस्था के प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर ने एनएसएस के स्वयं सेवक को इनके लिए बधाई प्रेषित किए हैं। हर्ष व्यक्त करने वाले में सहायक प्राध्यापक नीना बखारिया, Dr शुभ्रा मिश्रा Dr हेमंत पाल घृतलहरे, Dr भवानी सहायक कार्यक्रम अधिकारी सोनम शर्मा सहित सभी स्वयं सेवक सामिल हैं