बिलासपुर वॉच

संत शिरोमणि नामदेव जी की 753 सी जयंती 23 नवंबर को फाउंडेशन द्वारा महायज्ञ एवं महा आरती का आयोजन

Share this

संत शिरोमणि नामदेव जी की 753 सी जयंती 23 नवंबर को फाउंडेशन द्वारा महायज्ञ एवं महा आरती का आयोजन

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर । हर वर्ष की तरह इस साल भी संत श्री शिरोमणि नामदेव जयंती का आयोजन श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा किया जाएगा। नूतन चौक स्थित संत नामदेव भवन में आयोजित 23 नवंबर दिन गुरुवार को संत नामदेव जी की 753 वी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर महा आरती के साथ तीन कुंडीय विशद गायत्री महायज्ञ, संत नामदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं महा आरती के साथ विशेष पूजन किया जाएगा। श्री संत नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष एनपी नामदेव ने बताया की संत शिरोमणि नामदेव जी का का जन्म महाराष्ट्र प्रांत के पंढरपुर में सन 1270 में एकादशी के दिन हुआ था। संत शिरोमणि नामदेव समाज के ईस्ट एवं आराध्य है, इसलिए पूरे देश में एकादशी के दिन नामदेव समाज धूमधाम से उनकी जयंती का आयोजन करता है। नगर में भी श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा धूमधाम से जयंती कार्यक्रम का आयोजन 23 नवंबर को किया जाएगा। गोंडपारा स्थित संत नामदेव जी की प्रतिमा पर प्रात 9:00 बजे माल्यार्पण पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात नूतन चौक स्थित संत नामदेव भवन में प्रातः 9:30 बजे तीन कुडीय विशद गायत्री महायज्ञ एवं महा आरती के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। श्री नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष एनपी नामदेव ने नामदेव समाज के सभी स्वजातीय बंधुओ से अपील करते हुए कहा है कि संत शिरोमणि नामदेव जयंती के अवसर पर हवन पूजन महा आरती कार्यक्रम में शामिल होकर पूण्य लाभ अर्जित करने के सहभागी बने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *