रतनपुर

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार कैसे प्राप्त करें ? के विषय पर अधिकारियों ने सांझा किये अपने अनुभव

Share this

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार कैसे प्राप्त करें ? के विषय पर अधिकारियों ने सांझा की अपने अनुभव

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज दिनांक 22. 11. 2023 को मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार कैसे प्राप्त करें? इस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयोजन में किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता मुंगेली जिले के नवरंगपुर निवासी शिक्षक, मशरूम उत्पादन विशेषज्ञ श्री राजेश्वर सिंह लोनिया ने मशरूम उत्पादन के अपने 5 वर्षों के अनुभव विद्यार्थियों से साझा करते हुए बताया की प्रोटीन से भरपूर मशरूम का उत्पादन स्वरोजगार और आय अर्जित करने का एक सशक्त माध्यम है। इसके द्वारा हम अपने ग्राम में पैडी मशरूम और एशटायर मशरूम का उत्पादन करके नजदीक के तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय में बिक्री हेतु ले जा सकते हैं।

उन्होंने वीडियो के माध्यम से मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया को दिखाया और समझाया कि अत्यंत कम लागत में यह कार्य ग्रामीण अंचल में प्रारम्भ किया जा सकता है। एस्टयर मसरूम के लिए छोटा कमरा और पैड़ी मशरूम के लिए 20-25 डिसमिल भूमि की आवश्यकता और पैरे की आवश्यकता होती है और उसके बीज मंगा करके यह कार्य प्रारंभ किया जा सकता है, विद्यार्थियों ने उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनते के बाद उनसे कुछ प्रश्न करके अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। औ आगामी दिवसों में इंदिरा गांधी कृषि विज्ञान केंद्र,बिलासपुर के कुछ महाविद्यालय में मशरूम उत्पादन के प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु आएंगे और इच्छुक विद्यार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण देंगे।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए के लहरे जी ने आई क्यू ए सी के इस आयोजन की सराहना की। संयोजक डॉ. संजना मित्रा ने स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) के लिए इस आयोजन की आवश्यकता और उपयोगिता बताइ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक जनों के साथ विद्यार्थियों की बड़ी संख्या उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ राजकुमार सचदेव ने किया एवं आभार इतिहास विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर देवलाल उईके जी ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *