घरेलू विवाद के बाद पत्नी को उतारा मौत के घाट,, आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,भटगांव पुलिस ने की कार्रवाई
भटगांव/एच डी महंत रिश्तो को तार-तार करने वाली खबर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव से सामने आई है। यहां घरेलू विभाग से तंग आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी । जानकारी के अनुसार भरत लाल चंद्र सलोनी कला निवासी ने अपनी पत्नी भगवती चंद्रा को घरेलू विवाद के कारण मौत के घाट उतार दिया । यह घटना उस वक्त की है जब घर पर केवल पति-पत्नी ही थे।
उनका बेटा कृष्ण कुमार चन्द्रा किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान घर पर किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हुई। जिसके बाद आरोपी ने मृतिका के सिर और गर्दन में गंभीर हमला कर मौत के घाट उतार दिया ।घटना की जानकारी होने पर भटगांव पुलिस और थाना प्रभारी अमृत भार्गव मौके पर पहुंचे। जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।फिलहाल आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक अभीरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।वहीं मृतका के शव को पीएम के बाद परिजनों को सुपूर्त कर दिया जाएगा।