
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए सामान्य जन के लिए रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। वनडे क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसके के लिए सामान्य जनों के लिए बड़े स्क्रीन पर फुल साउंड के साथ खेल मैदान में लेने की व्यवस्था रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में की गई है।

रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान की नई प्रबंध समिति द्वारा नगर के खेल प्रेमियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस रविवार 19 नवंबर यानी आज दोपहर 2:00 बजे से नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में बड़े एलईडी स्क्रीन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले रोमांचक मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर
सचिव सी नवीन कुमार ने बताया कि बिल्कुल किसी खेल मैदान की तरह यहां शहर के क्रिकेटर और खिलाड़ी पूरे मैच का लुत्फ ले पाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह से भारत की टीम सेमीफाइनल तक अजेय रही है, और टीम जिस तरह से ऑल राउंड परफॉर्म कर रही है। उससे भारत इस बार विश्व विजेता बनने की पूरी संभावना है। यही कारण है कि शहर के खेल प्रेमियों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। यही कारण है कि रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में बड़े एलईडी स्क्रीन और डॉल्बी डिजिटल साउंड के साथ मैच का प्रसारण रविवार दोपहर को किया जाएगा।
